मुंबई। मुंबई में लगातार तीसरे दिन आज भारी बारिश होने से जनजीवन पर असर पड़ा है और लोकल ट्रेन सेवायें भी प्रभावित हुई हैं। इस बीच मौसम विभाग ने मुबंई, कोंकण और गोवा क्षेत्र में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने के आसार जताए हैं।
मौसम विभाग ने भारी बारिश होने के अनुमान के मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की है। मुंबई में भारी बारिश की वजह से लोकल ट्रेन के आवागमन पर असर पड़ा है और ये गाड़ियां समय सारिणी से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं हालांकि अभी तक किसी ट्रेन को रद्द करने की सूचना नहीं है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का ऐसा ही दौर अभी जारी रहेगा। किंग्स सर्कल, दादर और हिंदमाता इलाके में जलभराव हो गया है। कई जगहों पर दुकानों में भी पानी घुस गया है। वहीं सड़कों पर जगह-जगह जलभराव यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
कई इलाकों में घुटने तक पानी सड़कों पर जमा हो गया है। कई जगह रेलवे ट्रेक पर पानी भर गया है। भारी बारिश की वजह से हवाई यातायात पर भी बुरा असर हुआ है।