Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई में भारी बारिश, मीरा-भायंदर में 35 साल पुरानी इमारत का एक हिस्सा ढहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुंबई में भारी बारिश, मीरा-भायंदर में 35 साल पुरानी इमारत का एक हिस्सा ढहा
, गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (20:30 IST)
ठाणे। जिले के मीरा-भायंदर शहर में लगातार बारिश के कारण एक जर्जर चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया। वार्ड अधिकारी दामोदर संखे ने बताया कि यह इमारत तलाओ रोड पर स्थित है। इसे खतरनाक घोषित किया गया था। अधिकारी अब इसे गिरा रहे हैं।

मीरा-भायंदर नगर निगम के एक दमकल अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश की वजह से 35 साल पुरानी इमारत का एक हिस्सा गिर गया। इसके बाद दमकलकर्मी और स्थानीय आपदा प्रकोष्ठ के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस इमारत में 150 फ्लैट हैं, जिन्हें मार्च में ही खाली करा लिया गया था।

मुंबई के मरीन ड्राइव पर तेज बारिश के बीच हाइटाइड के आते ही समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। मौसम विभाग ने पहले ही इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। पुणे के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग ने शहर में 'आमतौर पर मध्यम बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने' की संभावना जताई थी। बुधवार को लगातार बारिश होने के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, सब यातायात ठप हो गया, कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भगोड़े नीरव मोदी की हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ी, सितंबर में शुरू होगी सुनवाई