Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिमला-मनाली में भारी जाम, 10 हजार सैलानी फंसे, 134 सड़कें बंद, क्‍या है माजरा?

हमें फॉलो करें शिमला-मनाली में भारी जाम, 10 हजार सैलानी फंसे, 134 सड़कें बंद, क्‍या है माजरा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (12:11 IST)
सोशल मीडिया में शिमला और मनाली की तस्‍वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। यहां करीब 10 हजार से ज्‍यादा लोग फंसे हुए हैं। यह सभी वहां बर्फबारी का लुत्‍फ लेने के लिए गए थे। लेकिन जाम की वजह से सभी बुरी तरह से फंस गए हैं। हालत यह है कि 134 सड़कें बंद हो गई हैं।

क्‍यों फंसे 10 हजार सैलानी : बता दें कि नए साल से पहले दिल्ली-एनसीआर के लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहाड़ों की तरफ जा रहे हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी हैं। शिमला-मनाली में लगे जाम में करीब 10 हजार सैलानी फंसे हुए हैं। बता दें कि पहाड़ों में तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से काफी नीचे चला गया है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो गया है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई बर्फबारी के बाद तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 134 सड़कें बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा बर्फबारी की वजह से न्यूनतम तापमान में तेज से गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसकी वजह से लोग कड़ाके की ठंड से ठिठुरते रहे हैं।

शिमला में 77 सड़कें बंद : राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जिले में बंद हैं। शिमला में 77 सड़कें बंद हैं। वहीं बारिश और बर्फबारी की वजह से 65 ट्रांसफार्मर बाधित हो गए। ऐसे में कई इलाकों में ब्लैकआउट हो गया है।

पर्यटकों को निकालने का ऑपरेशन : इसके अलावा करीब 10 हजार पर्यटकों को निकालने के लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। बर्फबारी और बारिश की वजह से सैलानियों के फंसने को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शिमला के ढली से कुफरी और मनाली के सोलंगनाला से लाहौल तक पर्यटकों के वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी है। पर्यटकों को सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों में ही आगे भेजा जा रहा है। हालांकि पर्यटकों के शिमला और मनाली समेत आसपास के पर्यटन इलाकों में पहुंचने का सिलसिला थम नहीं रहा है। जिन लोगों को जानकारी नहीं है कि वहां जाम लगा हुआ है वे लगातार उस तरफ जा रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने कई तरह की सूचनाएं और गाइडलाइन जारी की है।

क्‍यों शिमला मनाली जा रहे लोग: बता दें कि इस वक्‍त पर्यटन स्‍थलों पर लोगों के जाने का सिलसिला आम हो गया है। शिमला व मनाली व्हाइट क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए हजारों पर्यटक पहुंच रहे हैं, जिन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक लाहौल के सिस्सू व कोकसर से अटल टनल रोहतांग तक बर्फ में 8,500 और कुफरी में 1,500 सैलानी फंसे थे, जिन्हें कई घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टोपी पहनकर स्कूल आने पर बच्चे को पीटा, शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज