Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुलमर्ग हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात

हमें फॉलो करें गुलमर्ग हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (00:14 IST)
Terrorist attack in Gulmarg: सुरक्षा बलों ने बारामुल्ला जिले के बोटापथरी इलाके में बृहस्पतिवार देर शाम सेना के जवानों पर हुए हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए शुक्रवार को तलाशी अभियान तेज कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि कल शाम बोटापथरी इलाके में सेना के एक वाहन पर आतंकवादियों के हमले में 3 सैनिक शहीद हो गए, जबकि 2 पोर्टर की मौत हो गई। 
 
अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान तेज करते हुए ड्रोन और हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। इसके अतिरिक्त, लोकप्रिय पर्यटन स्थल गुलमर्ग के प्रवेश द्वार टंगमर्ग भी नाका चेकिंग तेज कर दी गई है। हमले में मारे गए कुलियों की पहचान नौशहरा के मुश्ताक अहमद चौधरी और बोनियार के मंजूर अहमद मीर के रूप में हुई है, जबकि दो सैनिकों की पहचान जीवन सिंह और कैसर अहमद शाह के रूप में हुई है। 
 
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि उन्होंने शीर्ष सैन्य अधिकारियों से बात की है और आतंकवादियों को ढेर करने के लिए त्वरित और उचित जवाब देने का निर्देश दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ऑपरेशन प्रगति पर है। हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
 
तीन सैनिक शहीद : यह हमला गुरुवार देर शाम नागिन ढोक में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुआ, जब राष्ट्रीय राइफल्स के काफिले पर छिपे हुए आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की, जिसके परिणामस्वरूप तीन सैनिक शहीद हो गए और कई घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम को हुए हमले के बाद, भारतीय सेना ने एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया, जो रात भर क्षेत्र में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के नेतृत्व में जारी रहा। मिलने वाले समाचारों में कहा गया है कि शुक्रवार सुबह-सुबह बूटापाथरी के आसमान में सेना के हेलीकॉप्टर देखे गए, क्योंकि तलाशी अभियान तेज हो गया था और क्षेत्र में अतिरिक्त सैन्य कर्मियों को तैनात किया गया था। सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के नजदीक होने के कारण संभावित घुसपैठ के प्रयास की आशंका के चलते बीहड़ इलाके की तलाशी ली। घायल कर्मियों को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया।
 
इस बीच अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ और पुलिस ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के सांबा जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। यह तलाशी अभियान कश्मीर घाटी में आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि में चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पुलिस द्वारा रामगढ़ सेक्टर के सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सुरक्षा बल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुछ वन क्षेत्रों सहित कई संवेदनशील स्थानों की तलाशी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना और सुरक्षा को मजबूत करना है।
 
गुलमर्ग में गंडोला बंद : गुलमर्ग में गुरुवार रात को हुए आतंकी हमले में 5 मौतों के बाद आतंकी खतरे के चलते शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध गुलमर्ग गंडोला को लेकर परस्पर विरोधी खबरें मिलती रहीं। इसे कभी बंद और कभी खोला जाता रहा है। हालांकि सुरक्षाधिकारियों का कहना था कि आतंकी खतरे के चलते इसका संचालन बंद किया गया था, जबकि कंपनी के अधिकारियों का कहना था कि ऐसा तकनीकी खराबी के चलते हुआ है। ऐसी चिंताएं थीं कि बूटापथरी क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले से पर्यटन प्रभावित हो सकता है। 
 
इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला जिले के गुलमर्ग रिसॉर्ट शहर में गंडोला रोपवे सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी हमले में 3 सैनिकों सहित 5 लोगों की हत्या के बाद एहतियात के तौर पर यह सेवा बंद कर दी गई है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

7 फर्जी ED अफसर कर रहे थे जबरन वसूली, जानिए फिर क्‍या हुआ...