नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर वीजा और यात्रा पाबंदियों के बारे में प्रश्नों का उत्तर देने और भारत में विदेशियों को दूतावास सेवाएं हासिल करने में सहयोग पहुंचाने के लिए मंगलवार को एक हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी जारी किया।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले आव्रजन ब्यूरो ने ये सेवाएं शुरू की हैं जो सप्ताह के सातों दिन-24 घंटे उपलब्ध होंगी।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि फोन नंबर 011-24300666 है और ईमेल Id
[email protected] है।
देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सोमवार को यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की और ब्रिटेन के यात्रियों पर 18 मार्च से 31 मार्च तक प्रवेश पर रोक लगा दी थी।
सरकार पहले ही भारतीय नागरिकों से सभी गैर जरूरी विदेश यात्राओं से बचने का आह्वान कर चुकी है।