Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सड़क हादसे में हेमामालिनी घायल, ड्राइवर गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hema Malini
जयपुर , शुक्रवार, 3 जुलाई 2015 (09:58 IST)
जयपुर। अभिनेत्री हेमामालिनी के बीती रात एक सड़क हादसे में घायल होने के संबंध में उनके कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।
 
सांसद हेमा मालिनी की मर्सिडीज कार आगरा से जयपुर आते समय दौसा जिले के कोतवाली थाना इलाके में एक आल्टो कार से टकरा गई थी जिसमें हेमामालिनी घायल हो गई, जबकि दूसरी कार में सवार एक बच्ची की मौत हो गई ओैर चार अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे।
 
कोतवाली थाना (दौसा) के जांच अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि आल्टो कार में सवार लालसोट निवासी हनुमान खंडेलवाल ने मर्सिडीज कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जिस कार में सांसद हेमामालिनी सवार थीं उसके चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 336, 337 और 304 के तहत मामला दर्ज कर उसे पूछताछ के लिए कल रात ही हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मर्सिडिज कार और आल्टो कार जब्त कर ली है।
 
इधर फोर्टिस अस्पताल सूत्रों के अनुसार सडक हादसे में घायल सांसद हेमामालिनी आईसीयू में भर्ती है। हेमामालिनी के सिर, कमर ,नाक में चोट लगी है। आंख के उपर लगी चोट से काफी खून भी निकला है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi