Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जल रहा था मथुरा, शूटिंग के फोटो पोस्ट कर रही थीं हेमा मालिनी

हमें फॉलो करें जल रहा था मथुरा, शूटिंग के फोटो पोस्ट कर रही थीं हेमा मालिनी
, शुक्रवार, 3 जून 2016 (14:35 IST)
अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान मथुरा में हिंसा हुई। इसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस हिंसा में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई। जिस समय मथुरा में हिंसा चल रही थी, उस समय मथुरा संसदीय क्षेत्र की सांसद अभिनेत्री हेमामालिनी सोशल मीडिया पर शूटिंग के फोटो पोस्ट कर रही थीं। 
   
हेमा मालिनी ने कहा है कि उन्हें शुक्रवार दोपहर को पता चला कि उनके संसदीय क्षेत्र में हिंसा हुई है जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई। शुक्रवार दोपहर उन्होंने कई ट्वीट किए और लिखा कि उन्हें अभी-अभी मथुरा में हुई हिंसा के बारे में पता चला।
webdunia

ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं अभी-अभी मथुरा से वापस आई हूं जिसके बाद मुझे वहां हुई हिंसा के बारे में समाचार मिला जिसमें पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवाई है।  
 
शुक्रवार सुबह को हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के दौरान की अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों के बारे में समाचार एजेंसी एएनआई ने लिखा कि मथुरा में हुई हिंसा में मारे जाने वालों की संख्या बढ़ रही है और वहां से सांसद हेमा मालिनी ने ट्विटर पर शूटिंग की तस्वीरें अपलोड की है। इसके 5 मिनट बाद एजेंसी ने बताया कि हेमा ने ये तस्वीरें डिलीट कर दीं। बाद में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर मथुरा में हुई हिंसा पर दु:ख जताया।
 
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मथुरा मेरे दिल के बेहद क़रीब है और अगर मौजूदगी की जरूरत हुई तो मैं वहां जाऊंगी। गुरुवार रात हुई मथुरा में हुई हिंसा में मारे गए दो पुलिसकर्मियों के प्रति हेमा ने संवेदना प्रकट की। उन्होंने मथुरा के लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और हिंसक तत्वों के बहकावे में न आएं। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेकी के लिए गए थे, अतिक्रमणकारियों ने चलाई गोलियां, पल-पल की जानकारी...