Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ये हैं नोटबंदी के हीरो, क्या आपके आसपास हैं...

हमें फॉलो करें ये हैं नोटबंदी के हीरो, क्या आपके आसपास हैं...
, मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (19:31 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर को जैसे ही देश में नोटबंदी की घोषणा की, पूरे देश में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगीं। आम आदमी को इससे काफी परेशानी हो रही है। इस दौर में कई ऐसे लोग भी सामने आए, जिन्होंने आगे बढ़कर लोगों की मदद की। जैसा कि कहा जा रहा है नोटबंदी के बाद देश में बहुत बड़ा परिवर्तन होगा। इस बदलाव में ऐसे लोगों का योगदान भी होगा, जो मुश्किल घड़ी में लोगों के लिए मददगार बने।
नोटबंदी के कारण सबसे अधिक परेशानी यदि किसी को हुई तो उन परिवारों, जिनमें शादियां पहले से तय थीं। ऐसे में सरकार का यह फैसला उनके लिए बड़ी मुसीबत लेकर आया। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने परेशान परिवारों की मदद की।

webdunia
इंदौर के ही पूर्व पार्षद महेश गामा ने कहा कि पास में ही एक बस्ती में शादी थी। अचानक हुए इस निर्णय ने परिवार की मुश्किल बढ़ा दी। ऐसे में हमने लोगों की मदद से परिवार को करीब 15 हजार रुपए की मदद पहुंचाई। हालांकि यह राशि ज्यादा बड़ी नहीं है, लेकिन उस परिवार का काम हो गया। 
 
गामा का मानना है कि इस फैसले से शुरू में लोगों को थोड़ी परेशानी तो हुई, लेकिन लोगों ने एडजस्ट कर लिया। यह तय है कि इससे भ्रष्टाचारियों और कालेधन वालों की कमर टूटेगी। जनता में मोदी के फैसले से खुशी है। 
 
webdunia
एक छोटी-सी मदद भी जरूरतमंद के लिए बहुत बड़ी राहत का काम करती है। इंदौर के ही देवेन्द्र नीमा का कहना था कि मैं काम से बैंक गया था, तभी मैंने देखा कि कुछ बुजुर्ग महिलाएं वहां सहमी हुई-सी खड़ी थीं। मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि वे करीब दो घंटे से खड़ी हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे पैसे कैसे जमा करें। मैंने कहा कि उन्हें इसके लिए फार्म भरना पड़ेगा, तो उन्होंने मुझसे ही आग्रह किया। मैंने उनके एवं कुछ अन्य जरूरतमंद लोगों के फार्म भरे। इसके बाद वे खुशी-खुशी बैंक से रवाना हो गए। नीमा मानते हैं कि नोटबंदी का यह फैसला देश के लिए काफी अच्छा रहेगा। 
 
 
webdunia
जब बड़े नोटों का ही संकट हो और ऐसे में छुट्टे नोट मिल जाएं तो कहने ही क्या। इंदौर में चाय की दुकान चलाने वाले महेश जोशी ने मोदी के फैसले का स्वागत करते हुए बताया कि उन्होंने लोगों को 500 के नोट के बदले खुल्ले पैसे उपलब्ध करवाए।

उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर काफी छुट्‍टे पैसे आते हैं, ऐसे में मैं परेशानी झेल रहे लोगों को रोज छुट्‍टे पैसे उपलब्ध करवाता हूं। हालांकि वे मानते हैं कि इस फैसले से लोगों को थोड़ी परेशानी तो हुई है, लेकिन देशभर इसका अच्छा असर होगा।

यदि आपके पास भी नोटबंदी के हीरो हैं तो हमें [email protected] पर जरूर भेजें। हां, संबंधित व्यक्ति का फोटो भेजना न भूलें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुरंगा लकमल पर दुर्व्यवहार के लिए लगा जुर्माना