Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमृतसर से पांच करोड़ की हेरोइन बरामद

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमृतसर से पांच करोड़ की हेरोइन बरामद
, सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (21:51 IST)
जालंधर। पंजाब के अमृतसर सेक्टर में सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने तलाशी अभियान के दौरान भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक पैकेट हेरोइन बरामद की है। बरामद नशीले पदार्थ का वजन एक किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत पांच करोड़ आंकी गई है।
सीमा सुरक्षाबल के पंजाब फ्रंटियर के वरिष्ठ प्रवक्ता सह उप महानिरीक्षक आरएस कटारिया ने यहां बताया कि अमृतसर सेक्टर के गुलगढ़ सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने आज तड़के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी। इसके बाद सुबह मौके पर तलाशी अभियान चलाया गया।
 
कटारिया ने बताया कि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट खंभे के पास से एक पैकेट बरामद किया गया। इसमें से एक किलो हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच करोड़ रुपए आंकी गई है। 
 
उन्होंने बताया कि इस साल अब तक फ्रंटियर के जवानों ने पाक सीमा से पंजाब में 18 किलो से अधिक हेरोइन की बरामदगी की है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बने जो रूट