मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को हाईटाइड की वजह से समुद्र में 5 मीटर ऊंची खतरनाक लहरें उठीं।
बताया जाता है कि दोपहर 1.50 पर समुद्र में हाईटाइड आया। मौसम विभाग के अनुसार इस वजह से समुद्र में 5 मीटर ऊंची लहरें उठीं। यह इस मौसम में सबसे खतरनाक हाईटाइड था।
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में रविवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों में कोलाबा में 9.8 मिमी और सांताक्रूज में 37.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने शनिवार को इसकी चेतावनी जारी की थी। बीएमसी ने भी लोगों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी थी। हाजी अली दरगाह की तरफ जाने वाले रास्ते में पानी का बहाव तेज है।
वीडियो सौजन्य : ट्विटर