Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather Update :हिमाचल में बर्फबारी और बारिश का सितम जारी, 4 राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 645 सड़कें बंद

हमें फॉलो करें Weather Update :हिमाचल में बर्फबारी और बारिश का सितम जारी, 4 राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 645 सड़कें बंद
शिमला , सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (20:05 IST)
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश जारी है। इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है और चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 645 सड़कों पर सोमवार को वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने यह जानकारी दी। बिजली और पानी की आपूर्ति पर भी इसका असर पड़ा है।
 
केंद्र ने कहा कि राज्य की राजधानी शिमला में 242, लाहौल और स्पीति में 157, कुल्लू में 93, चंबा में 61 और मंडी जिले में 51 सड़कें बंद हैं।
 
स्थानीय मौसम कार्यालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में चिरगांव में 35 सेंटीमीटर (सेमी), खदराला में 30 सेमी, मनाली में 23.6 सेमी, नारकंडा में 20 सेमी, गोंदला में 16.5 सेमी, केलांग में 15.2 सेमी, शिलारू में 15 सेमी, सांगला में 8.2 सेमी, कुकुमसेरी में 7.1 सेमी, कल्पा में 7 सेमी और शिमला में 2 सेमी बर्फबारी हुई।
 
मौसम कार्यालय ने बताया कि राज्य में व्यापक बारिश भी हुई और सुंदरनगर में सबसे अधिक 60 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जबकि करसोग में 56 मिमी, जोगिंदरनगर में 53 मिमी, कटुला में 52 मिमी, बैजनाथ में 48 मिमी, स्लैपर में 46 मिमी, भुंटर में 49 मिमी और सेओबाग और बाघी में 42 मिमी बारिश दर्ज हुई।
मौसम कार्यालय ने कहा कि न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ, हालांकि, अधिकतम तापमान उल्लेखनीय गिरावट के बाद सामान्य से नीचे दर्ज किया गया।
लाहौल-स्पीति का कुकुमसेरी रात में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कांगड़ा का देहरा गोपीपुर दिन में 14 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा।
 
स्थानीय मौसम कार्यालय ने अगले 6 दिन तक राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनाव आयोग की सख्त गाइडलाइन जारी, राजनीतिक दल नहीं कर सकेंगे बच्चों का इस्तेमाल