Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Himachal Rain : शिमला और सोलन में बादल फटे, 12 गाड़ियां बहीं, 6 मौतें

हमें फॉलो करें Himachal Rain : शिमला और सोलन में बादल फटे, 12 गाड़ियां बहीं, 6 मौतें
, सोमवार, 26 जून 2023 (08:20 IST)
Himachal Rain : हिमाचल प्रदेश में बारिश (Heavy Rain) तांडव मचा रही है। कई शहर और इलाके जलमग्न हो गए हैं। आलम यह है कि करीब 12 गाड़ियां पानी में बह गई हैं,वहीं 6 लोगों की मौत हो गई है।  सोलन के अर्की, शिमला के रामपुर और हमीरपुर में बादल फटने से भारी नुकसान की खबर है। कई स्थानों पर प्रदेश की सड़कें बंद हैं। चंडीगढ़-मनाली हाईवे 3 जगह पर बंद होने से बड़ी संख्या में सैलानियों ने अपनी रात वाहनों में ही गुजारी। पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि घर और गाड़ियों भी काफी नुकसान हुआ है।
हमीरपुर में फटा बादल : हमीरपुर जिले के सुजानपुर में बादल फटा है. यहां पर एक शख्स की डूबने से मौत हो गई. कुल्लू के मोहल में नाले में पानी बढ़ने से साथ में पार्क 3 ट्रैक्टर और 5 गाड़ियां बह गई। चंबा के जोत मार्ग पर चुवाड़ी में 40 गाड़ियां फंसी हुई है। यहां पर सड़क मार्ग बंद है। बीते 72 घंटे में हमीरपुर में 1, सिरमौर-मंडी में 2-2 और चंबा में शख्स की मौत हुई है।

एनडीआरफ ने संभाला मोर्चा : चंबा के भरमौर में होली सड़क मार्ग पर खड़ामुख में एक कार नदी में गिरी है। कार में सवार लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ का 27 सदस्यीय दल खड़ामुख पहुंचा। स्थानीय लोगों, पर्वतारोहण, पुलिस व विद्युत परियोजना की टीमों द्वारा आज पूरा दिन चलाए गए खोज अभियान में कुछ भी हाथ नहीं लगा है। बता दें कि हिमाचल में मॉनसून की एंट्री के 72 घंटे में 6 लोगों की मौत हुई है। इसमें डूबने, पहाड़ी से गिरने, सड़क हादसे और लैंडस्लाइड की वजह से जानें गई हैं। हालांकि अब भी बारिश से राहत के कोई संकेत नहीं है। मौसम विभाग ने हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आपदा प्रबंधन ने जारी की रिपोर्ट : राज्य आपदा प्रबंधन ने रविवार देर शाम को 24 घंटे में हुई बारिश की रिपोर्ट जारी की है। इस दौरान बताया गया कि करीब 2.5 करोड़ की संपत्ति को बारिश से नुकसान हुआ है। बारिश की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। 13 घर गिर गए हैं। 12 वाहनों को नुकसान और 5 गौशालाएं, एक प्राइमरी स्कूल जंमीदोज हो गया है। साथ ही 5 बकरियों की मौत और 16 लापता हैं। सोलन के अर्की में बादल फटने से 5 बकरियों की मौत और 16 लापता हैं।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LoC पर चीन की चालबाजी, भारत के खिलाफ डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में कर रहा है पाकिस्तान की मदद