Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तोड़फोड़ के बाद फिर शुरू हुई मंदिर में पूजा, शाह ने मांगी कमिश्नर से जानकारी

हमें फॉलो करें तोड़फोड़ के बाद फिर शुरू हुई मंदिर में पूजा, शाह ने मांगी कमिश्नर से जानकारी
, बुधवार, 3 जुलाई 2019 (12:37 IST)
नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके स्थित दुर्गा मंदिर में 30 जून को हुई तोड़फोड़ के बाद बुधवार से पूजा शुरू हो गई है। इस मंदिर में हुई तोड़फोड़ के बाद पिछले 2 दिनों से पूजा नहीं हो रही थी। पूरे मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात की। बुधवार को लोगों ने वर्षों पुराने इस मंदिर में पूजा की। पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले की जानकारी गृहमंत्री को दी।
webdunia
खबरों के अनुसार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांतिपूर्ण तरीके से हल किया गया। मंगलवार को हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता उस मंदिर में गए थे, जहां तोड़फोड़ की गई।

वहां उन्होंने 'जय श्री राम' के नारे लगाए सड़कों पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद इलाके में तैनात पुलिस ने सभी को वहां से हटा दिया गया। टीवी खबरों के मुताबिक अमन कमेटी की बैठक हुई और उसके बाद दिलबर के प्रतिनिधियों ने यह कहा है कि वह अब मंदिर के पुनर्निर्माण में मदद करेंगे।
 
सांसद हर्षवर्धन ने किया था दौरा : स्थानीय सांसद एवं मंत्री हर्षवर्धन ने इलाके का दौरा किया था। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मैंने लाल कुआं क्षेत्र में पुराने दुर्गा मंदिर का दौरा किया। मंदिर के अंदर मूर्तियों की तोड़फोड़ निराशाजनक थी। हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों में से किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
 
पार्किंग को लेकर हुआ था झगड़ा : दरअसल पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाजार क्षेत्र में स्कूटर खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद ने सांप्रदायिक रंग तब ले लिया जब पास के एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई।
 
घटना के बाद दिल्‍ली पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी थी। घटना रविवार देर रात हुई जब एक व्‍यक्‍ति ने एक घर के बाहर स्‍कूटर खड़ा किया था। इस पर वहां खान-पान की दुकान चलाने वाले एक निवासी ने इस बात पर आपत्ति जताई थी। इस दौरान झड़प हुई और मंदिर पर पथराव किया गया जिससे पूरे इलाके में तनाव हो गया था। (Photo: Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाईकोर्ट के जज ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- वंशवाद और जातिवाद से होती हैं जजों की नियुक्तियां