Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, 3 दर्जन लोग घायल

हमें फॉलो करें road accident
, सोमवार, 25 जुलाई 2022 (08:57 IST)
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बाराबंकी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 3 दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसे के बाद टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। बिहार के सीतामढ़ी जनपद से दिल्ली जा रही वोल्वो बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहले से खड़ी बस में जा घुसी। सुबह करीब 4 बजे हुए हादसे में वोल्वो सवार 9 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं करीब 3 दर्जन से ज्यादा बस यात्री घायल हो गए। घायलों को सीएचसी त्रिवेदीगंज, सीएचसी हैदर गढ़ और सीएचसी गोसाईगंज भेजा गया। गंभीर रूप से घायल एक दर्जन यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी वॉल्वो बस क्रमांक यूपी 17 एटी 1353 जनपद सीतामढ़ी (बिहार) में जनकपुरी रोड पर स्थित पुपरी कस्बे से दिल्ली के लिए रविवार को रवाना हुई थी। वोल्वो बस सोमवार की सुबह 4 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लोनी कटरा थाना क्षेत्र के दयाराम पुरवा गांव के पास पहले से किनारे खड़ी बस में जा घुसी। दूसरी बस नंबर यूपी 81 डीटी 1580 भी बिहार से दिल्ली जा रही थी।

दयाराम पुरवा के पास बस चालक ने गाड़ी रोक दी और उसके अधिकांश यात्री वही खुले यूपी डाक की कैंटीन में बैठकर चाय नाश्ता करने लगे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में वोल्वो बस पर सवार 2 महिलाओं एक बच्ची समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई। 3 दर्जन से अधिक बस यात्री घायल हो गए। बस में बैठे अधिकांश यात्री सो रहे थे। तेज धमाके पर आंख खुली तो हर एक व्यक्ति लहूलुहान था। तो वहीं कुछ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैती शरणार्थियों को ले जा रही नौका बहामास के पास पलटी, 17 लोगों की मौत