Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तस्वीरों में जानिए कैसा है भारत का नया संसद भवन

Advertiesment
हमें फॉलो करें new parliment building
, शनिवार, 21 जनवरी 2023 (12:14 IST)
भारत का नया संसद भवन लगभग बनकर तैयार है। संसद भवन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें दिखाया गया है कि संसद में सदस्यों के बैठने की व्यस्था कैसी होगी।
इस बार नए संसद भवन में लोकसभा फ्लोर को राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर डिजाइन किया गया है। दीवार पर भी खास प्रकार की आकृतियां देखने को मिल रही हैं।
इन तस्वीरों को देखकर पता चल रहा है कि ये संसद पुरानी संसद की तुलना में काफी बड़ी है। इसमें 800 सांसद एक साथ बैठ सकेंगे।
नए संसद भवन को तैयार करने में 1200 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, नए भारत का नया संसद भवन। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति व उन्नति की और अग्रसर है। देश का नया संसद भवन भारत के विकास का प्रमाण है, जो विश्व भर में रह रहे भारतीयों को गौरव का एहसास कराएगा।
इस बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि संसद का नया भवन अभी निर्माणाधीन है। बजट सत्र में माननीय राष्ट्रपति जी का अभिभाषण संसद के वर्तमान भवन में होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cricket tournament in Gurez: युवाओं ने किया कमाल, 8500 फुट की ऊंचाई पर बर्फ में खेला क्रिकेट