Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैसे करें मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैसे करें मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन
, मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (15:19 IST)
भारत के हर नागरिक के लिए मतदाता पहचान पत्र होना बेहद जरूरी है। 18 वर्ष के होते ही हर भारतीय को अपने वोटर आईडी के लिए आवेदन कर देना चाहिए। लेकिन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ना होने से कई लोग इसे बनवाने से वंचित रह जाते हैं। मगर अब नए जमाने में आप घर बैठे ही अपने मतदाता पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


वोटर आईडी के लिए आवेदन करने से आपका नाम अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में जोड़ दिया जाता है। ताकि आप समय- समय पर होने वाले चुनावों में भाग ले सकें। इसके अलावा यह एक तरह का कानूनी दस्तावेज है जो परिचय पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करने प्रक्रिया बेहद आसान हो चुकी है। मतदाता पहचान पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु हर राज्य की अपनी वेबसाइट है। इतना ही नहीं बल्कि इन वेबसाइट्स पर संबंधित राज्य की भाषा भी उपलब्ध है।

आइए अगले पेज पर जानते हैं मतदाता पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया...

* सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर भारतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http://nvsp.in/forms/ पर लॉग ऑन करें।
* वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने 4 फॉर्म के लिए आवेदन पत्र सामने आ जाएंगे। इनमें से नए कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराने हेतु दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें।

webdunia

 
* इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, अपना राज्य आदि जानकारी ध्यान से भरें।
* ध्यान रहे जानकारी भरते वक्त बीच- बीच में फॉर्म को 'सेव' करना ना भूलें।
* सभी संबंधित जानकारी भरने के बाद फॉर्म की पुनः जांच जरूर करें।
* जांचे गए फॉर्म में गलतियों को ठीक करें और अंत में सब्मिट कर दें।
अगले पेज पर जानिए आगे की प्रक्रिया...

* फॉर्म सब्मिट होते ही अपना पासपोर्ट साइज का फोटो अपलोड करें।
* इसके बाद कंप्यूटर आपके फॉर्म की अपने स्तर पर जांच करेगा।
* कंप्यूटर जांच होते ही अपने फॉर्म को फिर सब्मिट करें।

यह प्रक्रिया पूरी होते ही आपके द्वारा फॉर्म में भरे गए ईमेल पर एक लिंक आएगी जो आपको अपने पर्सनल वोटर आईडी पर ले जाएगी। साथ ही आपके ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर का मेल भी आएगा जिसके द्वारा आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकेंगे। इसके बाद संबंधित विभाग आपके फॉर्म की जांच करेगा और आपका वोटर आईडी घर के पते पर पहुंच जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटों पर केवल महात्मा गांधी की ही फोटो...