इस्तांबुल के जिस हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह आत्मघाती हमला हुआ, वहां विस्फोट से कुछ देर पहले बॉलीवुड के सुपर सितारे ऋतिक रोशन भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि इस हमले में 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
‘बैंग-बैंग’ के 42 वर्षीय अभिनेता अपने बेटे रेहान और रिधान के साथ अफ्रीका में छुट्टियां मनाने गए थे। इस्तांबुल हवाई अड्डे से उन्हें भारत के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी, जो वे पकड़ नहीं पाए।
रितिक ने ट्वीट किया कि इस्तांबुल में कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ नहीं पाए और हवाई अड्डे पर फंस गए थे। अगली फ्लाइट अगले दिन थी लेकिन मैंने इकोनॉमी में टिकट ली और वहां से रवाना हो गया। अभिनेता ने हवाई अड्डे के कर्मचारियों का सहायता के लिए शुक्रिया अदा किया और अपने प्रशंसकों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील भी की।
उन्होंने लिखा कि इस्तांबुल हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने कुछ घंटे पहले हमारी मदद की। भयानक खबर। धर्म के नाम पर मासूमों की हत्या। हमें अवश्य ही आतंक के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की जरूरत है।
इस्लामिक स्टेट समूह के 3 संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों ने इस्तांबुल अतातुर्क हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर हमला किया था। इस हमले में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। (भाषा)