Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस्तांबुल धमाका, बाल-बाल बचे ऋतिक रोशन..

हमें फॉलो करें इस्तांबुल धमाका, बाल-बाल बचे ऋतिक रोशन..
, बुधवार, 29 जून 2016 (11:47 IST)
इस्तांबुल के जिस हवाई अड्‍डे पर बुधवार सुबह आत्मघाती हमला हुआ, वहां विस्फोट से कुछ देर पहले बॉलीवुड के सुपर सितारे ऋतिक रोशन भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि इस हमले में 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
‘बैंग-बैंग’ के 42 वर्षीय अभिनेता अपने बेटे रेहान और रिधान के साथ अफ्रीका में छुट्टियां मनाने गए थे। इस्तांबुल हवाई अड्डे से उन्हें भारत के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी, जो वे पकड़ नहीं पाए।
 
webdunia


 
 
रितिक ने ट्वीट किया कि इस्तांबुल में कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ नहीं पाए और हवाई अड्डे पर फंस गए थे। अगली फ्लाइट अगले दिन थी लेकिन मैंने इकोनॉमी में टिकट ली और वहां से रवाना हो गया। अभिनेता ने हवाई अड्डे के कर्मचारियों का सहायता के लिए शुक्रिया अदा किया और अपने प्रशंसकों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील भी की।
 
उन्होंने लिखा कि इस्तांबुल हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने कुछ घंटे पहले हमारी मदद की। भयानक खबर। धर्म के नाम पर मासूमों की हत्या। हमें अवश्य ही आतंक के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की जरूरत है। 
 
इस्लामिक स्टेट समूह के 3 संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों ने इस्तांबुल अतातुर्क हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर हमला किया था। इस हमले में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व अमेरिकी राजनयिक ने कहा, पाक को अलग-थलग कर दो