Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हैदराबाद दोहरे बमकांड मामले में दो दोषी करार, दो बरी, जानिए पूरा मामला

हमें फॉलो करें हैदराबाद दोहरे बमकांड मामले में दो दोषी करार, दो बरी, जानिए पूरा मामला
, मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (12:54 IST)
फाइल फोटो

हैदराबाद में दोहरे बमकांड में ट्रायल कोर्ट ने दो आरोपियों को दोषी करार दिया है। इन्हें 10 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी। इस मामले में दो आरोपियों को कोर्ट ने मामले से बरी कर दिया है। दोहरे बमकांड में 11 साल बाद फैसला आया है। गौरतलब है कि 2007 में हैदराबाद में हुए ब्लास्ट में 42 लोगों की मौत हो गई थी। दोनों दोषियों के नाम अनीक शफीक सईद और इस्माइल चौधरी है।

क्या था मामला : 25 अगस्त 2007 यानी 11 साल पहले हैदराबाद में दो अलग-अलग जगहों पर बम ब्लास्ट हुए। इन धमाकों के बाद हैदराबाद समेत पूरे भारत में हड़कंप मच गया। इनमें से एक बम धमाका गोकुल चाट में हुआ, जबकि दूसरा लुंबिनी पार्क में हुआ था।

बम विस्फोट में 42 लोगों की मौत हो गई थी और 50 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमे को इस वर्ष (2018) में जून महीने में नामपल्ली अदालत परिसर से चेरलापल्ली केंद्रीय कारागार परिसर में स्थित एक अदालत हॉल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

सत्र न्यायाधीश श्रीनिवास राव ने 7 अगस्त को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाने के लिए पहले 27 अगस्त का दिन तय किया था। हालांकि उस दिन इस मामले में फैसला नहीं आ पाया था। इन धमाकों के पीड़ितों के परिवारवालों ने बीते 25 अगस्त को इसकी 11वीं बरसी मनाई थी।

तेलंगाना पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) ने इस मामले की जांच की थी और आरोपियों के खिलाफ तीन आरोप पत्र दायर किए थे। आरोपियों में से कुछ अभी भी फरार हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार्दिक को मिला ‍अखिलेश और केजरीवाल का साथ, गुजरात सरकार पर बढ़ा दबाव