Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर पहचाने जाते हैं हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सीपी सज्जनार, वारंगल में भी कर चुके हैं एनकाउंटर

हमें फॉलो करें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर पहचाने जाते हैं हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सीपी सज्जनार, वारंगल में भी कर चुके हैं एनकाउंटर
webdunia

विकास सिंह

, शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (09:32 IST)
देश 
देश को झकझोर करने देने वाले हैदराबाद के दिशा गैंगरेप और मर्डर के चारों आरोपियों को पुलिस ने शादनगर के पास एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस में मामले के 4 आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करने की कोशिश कर रही थी तभी आरोपियों ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने चारों को गोली मार दी।
 
पुलिस के मुताबिक घटना तड़के 3 से 6 बजे की है। पुलिस ने बताया है कि लोगों के गुस्से को देखते हुए उन्हें बेहद गोपनीय तरीके से घटनास्थल पर ले जाया गया था। वहां आरोपियों ने पुलिस पर पथराव किया और हथियार छीनकर भागने की कोशिश की जिसके बाद वे पुलिस एनकाउंट के शिकार बन गए।
 
इस एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर लोग हैदराबाद पुलिस को बधाई दे रहे हैं, वहीं एनकाउंटर की इस घटना के बाद साइबराबाद सीपी वीसी सज्जनार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचाने जाने वाले पुलिस अफसर सीपी सज्जनार, जो दिशा मर्डर केस में पूरी जांच की अगुवाई कर रहे थे, की लोग अब सोशल पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
 
webdunia
यूजर्स हैदराबाद पुलिस की हिम्मत की तारीफ करते वीसी सज्जनार को बधाई देते हुए लिख रहे हैं कि उन्होंने बिना कथित मानवाधिकार की शोर की चिंता किए हिम्मत दिखाई और आरोपियों को उनकी किए की सजा दे दी। 
 
webdunia
ट्विटर पर नवलकांत सिन्हा लिखते हैं कि बलात्कारियों का वध करने पर हैदराबाद पुलिस को बधाई। चारों अभियुक्त नर्क पहुंचे। वीसी सज्जनारजी को पता है कि आतंकियों के पितामह मानवाधिकार वाले चूड़ियां तोड़ेंगे तभी आपने हिम्मत दिखाई।
 
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार को असली में सिंघम बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग एनकाउंट को सही बताते हुए देश के अन्य राज्यों की पुलिस को इससे सीखने की बात कह रहे हैं। कई यूजर्स उत्तरप्रदेश की पुलिस को भी हैदाराबाद पुलिस से सीखने की बात कह रहे हैं। 
 
कौन हैं सीपी सज्जनार? : हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचाने जाते हैं। पुलिस अधिकारी वीसी सज्जनार को महिला के खिलाफ अपराध करने वालों से सख्ती से निपटने के रूप में पहचाना जाता है। तेलगाना के वारंगल में 2008 के जब एक कॉलेज की लड़की पर एसिड अटैक हुआ था तब उस मामले के 3 आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। उस पूरे ऑपरेशन में सीपी सज्जनार की मुख्य भूमिका थी और सीपी सज्जनार वारंगल के पुलिस मुखिया थे।
 
वारंगल केस में भी आरोपियों को ठीक इस घटना के तरह क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए ले जाया जा रहा था। इसके साथ ही हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार कई नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर' दुर्घटनाग्रस्त, 3 नेशनल गार्ड जवानों की मौत