Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक, क्या दूर होंगे मतभेद?

Advertiesment
हमें फॉलो करें I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक, क्या दूर होंगे मतभेद?
नई दिल्ली , मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (15:51 IST)
India alliance meeting: लगातार जारी मतभेदों के बीच इंडियन नेशनल डेपलपमेंटल इनक्लूजिव अलायंस (I.N.D.I.A) की चौथी बैठक मंगलवार को राजधानी दिल्ली में शुरू हो गई है। इसमें लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग से लेकर अन्य मुद्दों पर चर्चा की संभावना है। 
 
इस बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, जदयू नेता नीतीश कुमार, राजद नेता लालू यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी, सपा नेता अखिलेश यादव, आप नेता राघव चड्‍ढा, तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्टालिन, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत गठबंधन दलों के अन्य नेता भी मौजूद हैं। 
 
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग, गठबंधन सचिवालय, गठबंधन संयोजन, गठबंधन का झंडा, गठबंधन का प्रवक्ता समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। 
 
कांग्रेस ने बनाई कमेटी : इससे पहले कांग्रेस ने नेशनल अलायंस क‍मेटी का गठन किया है। इसमें मुकुल वासनिक को संयोजक बनाया गया है, जबकि राजस्थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद एवं मोहन प्रकाश इस समिति के सदस्य की भूमिका में रहेंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

TMC सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा नकल उतारने से नाराज हुए सभापति जगदीप धनखड़