Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में FIR के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने कहा- कोई धमकी मुझे नहीं बदल सकती...

हमें फॉलो करें दिल्ली में FIR के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने कहा- कोई धमकी मुझे नहीं बदल सकती...
, गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (17:30 IST)
नई दिल्ली। भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ट्‍वीट कर सुर्खियों में आई वालीक्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने अपने खिलाफ दिल्ली पुलिस की एफआईआर के बाद ट्‍वीट कर कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के पक्ष में रहूंगी, कोई धमकी, नफरत इसे बदल नहीं सकता।
 
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को ग्रेटा पर आपराधिक षड्यंत्र और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 A और 120B के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने ग्रेटा के ट्‍वीट्‍स को भड़काऊ करार दिया है और उन्हें संज्ञान लिया है।
उल्लेखनीय है कि ग्रेटा थनबर्ग, रिहाना, मिया खलीफा आदि विदेशी हस्तियों ने किसान ‍आंदोलन के समर्थन में ट्‍वीट किए थे। ग्रेटा ने ट्‍वीट कर कहा था- हम भारत में किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुट हैं। उन्होंने बाद एक और ट्‍वीट किया था, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया था। ट्‍वीट के डिलीट करने के बाद ही वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं। 
 
इसके बाद भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की साथ ही ‍सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, अक्षय कुमार, अजय देवगन, करण जौहर समेत कई हस्तियों ने इन ट्‍वीट की आलोचना की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरकार 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य पर कायम