Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इलाहाबाद में वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

Advertiesment
हमें फॉलो करें इलाहाबाद में वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
नई दिल्ली , बुधवार, 15 मार्च 2017 (10:25 IST)
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक चेतक हेलीकॉप्टर बुधवार को उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद के निकट बामरौली में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सौभाग्य से हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट सुरक्षित बच गए हैं।
 
वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार यह हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और इलाहाबाद में बामरौली के निकट इसमे तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने इसे उतारने की कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली और हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
 
हालांकि दोनों पायलट इससे सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विमान में फटी हेडफोन की बैटरी, घबरा गए यात्री...