Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निर्वासित भारतीयों के हाथों में हथकड़ी पर बवाल, मोदी और ट्रंप की दोस्ती पर भी उठे सवाल

अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी लगाकर वापस भेजे जाने पर बवाल। विपक्षी सांसद इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं।

Advertiesment
हमें फॉलो करें modi and trump

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (12:34 IST)
Illegal migrants diported to India : अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी लगाकर वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों जोरदार हंगामा किया। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी सांसद इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं। यहां तक कि मोदी और ट्रंप की दोस्ती भी सवालों के घेरे में है। ALSO READ: हाथों में हथकड़ी, पैरों में बेड़ियां, इस तरह अमेरिका से भारत पहुंचे 104 निर्वासित  
 
वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती पर भी सवाल उठाए। वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी और ट्रंप तो बहुत अच्छे दोस्त हैं। मोदी जी ने ऐसा कैसे होने दिया? 
 
पार्टी सांसद गौरव गोगोई ने भी कहा कि मैं अमेरिका सरकार के इस रवैये से बहुत दुखी हूं। भारत और अमेरिका के बीच संबंध अच्छे हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने 100 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर भेजा है, वो पूरी तरह से अमानवीय है। मैं आश्चर्यचकित हूं कि इस पूरे मामले पर नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार चुप क्यों है? ALSO READ: हाथों में हथकड़ी पहनकर विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन
 
गोगोई ने कहा कि कोलंबिया के नागरिकों के साथ जब इस तरह का व्यवहार हुआ, तो उसने इसके खिलाफ पूरा जोर लगा दिया था, लेकिन हमारी सरकार चुप है। उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जी की सरकार के समय जब अमेरिका में एक डिप्लोमेट के साथ बुरा व्यवहार किया गया था, तो हमने उसका सख्ती से जवाब दिया था। यहां 100 से ज्यादा भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले पर अपनी बात रखनी चाहिए। ALSO READ: अमेरिकी विमान से स्वदेश लौटे 104 भारतीय, लाखों रुपए खर्च कर डंकी रूट से पहुंचे थे अमेरिका
 
कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे नहीं पता कि अमेरिका और भारत के बीच कूटनीतिक संबंध इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण दृश्यों से बचने में मदद क्यों नहीं कर रहे हैं।
 
कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह ओजला ने कहा कि भारतीय नागरिकों को जिस प्रकार अमेरिका से भारत भेजा गया है, वो बहुत अपमानजनक है। जब हमारी सरकार जानती थी कि भारतीयों को वापस भेजा जा रहा है तो उन्हें अमेरिका से बात कर कमर्शियल प्लेन भेजना चाहिए था। इस घटना से भारत के मान-सम्मान को ठेस पहुंची है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाथों में हथकड़ी पहनकर विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन