Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather update : राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Weather update : राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
, बुधवार, 17 जून 2020 (20:50 IST)
जयपुर। राजस्थान के ज्यादातर इलाके लू की चपेट में है जहां बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान बीकानेर में 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 'रेड अलर्ट' जारी कर राज्य के कई इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी दी है।
 
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान बीकानेर में 47.8 डिग्री, गंगानगर में 47.0 डिग्री, चुरू में 46.3 डिग्री, जैसलमेर में 45.5 डिग्री, राजधानी जयपुर में 44.4 डिग्री, कोटा में 43.0 डिग्री, अजमेर में 42.3 डिग्री व बाड़मेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
विभाग ने 'रेड अलर्ट' जारी कर कहा है कि बीकानेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, चुरू व नागौर जिले में भीषण गर्म लहर या लू चलने की आशंका है। राज्य के जोधपुर, जालौर, पाली, पिलानी, कोटा, झुंझुनू जिले भी गर्म हवाओं की चपेट में रहेंगे, वहीं झालावाड़, भीलवाड़ा, उदयपुर व सिरोही जिले में मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं चलेंगी।
 
बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 67.0 मिमी दर्ज की गयी, वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम सूखा रहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की Covid 19 जांच रिपोर्ट Positive