Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IMD का दावा, अमरनाथ में नहीं फटे बादल, जानिए क्यों हुई तबाही?

हमें फॉलो करें IMD का दावा, अमरनाथ में नहीं फटे बादल, जानिए क्यों हुई तबाही?
, शनिवार, 9 जुलाई 2022 (14:37 IST)
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दक्षिण कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के समीप मची तबाही बादल फटने के कारण नहीं हुई, बल्कि स्थानीय स्तर पर तेज बारिश की एक घटना के कारण हुई। इस घटना में 16 लोगों की मौत हो गई।
 
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अमरनाथ गुफा मंदिर के पास शुक्रवार शाम साढ़े 4 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक 31 मिलीमीटर बारिश हुई, जो बादल फटने जैसी किसी घटना के हिसाब से कम है।
 
webdunia
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि अमरनाथ गुफा मंदिर के समीप पर्वतों की ऊंची चोटियों पर बारिश के कारण अचानक बाढ़ आई होगी। बारिश की घटना को तब बादल फटने की श्रेणी में रखा जाता है जब किसी मौसम केंद्र में एक घंटे में 100 मिमी. बारिश दर्ज की जाती है।
 
आईएमडी का अमरनाथ गुफा मंदिर के समीप स्वचालित मौसम केंद्र है, जो तीर्थयात्रा के दौरान मौसम पूर्वानुमान देता है। हालांकि, आसपास के पर्वतों में दुर्गम क्षेत्र होने के कारण कोई मौसम निगरानी केंद्र नहीं है।
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास अचानक बाढ़ आने के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और मंदिर के समीप टेंट तथा सामुदायिक रसोई भी बह गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Government Jobs: यूपी में होगी बंपर भर्ती, 10 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन