Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईएमएम को मिलेगी डिग्री देने की ताकत, विधेयक पेश

हमें फॉलो करें आईएमएम को मिलेगी डिग्री देने की ताकत, विधेयक पेश
, शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (18:37 IST)
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारतीय प्रबंध संस्थान (आईएमएम) को डिग्री देने की शक्ति प्रदान करने और इन श्रेष्ठ संस्थानों को अधिक स्वायत्तता देने के उद्देश्य से भारतीय प्रबंध संस्थान विधेयक 2017 को लोकसभा में पेश किया। 
            
जावड़ेकर ने शून्यकाल के बाद सदन में यह विधेयक चर्चा एवं पारित करने के लिए पेश किया। उन्होंने इस विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस समय आईएमएम सोसाइटी के माध्यम से चलाए जाते हैं और वे डिप्लोमा और फेलोशिप ही देते हैं लेकिन इस विधेयक के माध्यम से उन्हें डिप्लोमा की जगह डिग्री और फैलोशिप की जगह पीएचडी की उपाधि देने का अधिकार मिलेगा। 
                
उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि जिन शैक्षणिक संस्थानों ने गुणवत्ता के पैमाने पर बेहद उत्कृष्ट श्रेणी हासिल की है। उन्हें अधिक स्वायत्तता दी जानी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि अगर हम देश की विद्वता और अच्छे शिक्षण संस्थानों पर भरोसा नहीं करेंगे तो किस पर करेंगे। 
              
उन्होंने बताया कि अभी तक आईएमएम काउंसिल का अध्यक्ष मानव संसाधन विकास मंत्री होते हैं लेकिन अब यह नहीं होगा। इसी प्रकार संस्थानों के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में सरकारी प्रतिनिधि की संख्या घटाकर एक कर दी जाएगी। अब आईएमएम शिक्षकों की नियुक्ति, उनकी नियुक्ति के प्रकार, वेतन आदि के बारे में फैसला लेंगे। इसके लिए उन्हें सरकार की अनुमति नहीं लेनी होगी। 
            
जावड़ेकर ने कहा कि इन संस्थानों का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) द्वारा लेखा परीक्षण जारी रहेगा और उनकी वार्षिक रिपोर्ट संसद में पेश होती रहेगी और संसद के पास उनके कामकाज की समीक्षा का अधिकार रहेगा। उन्होंने इस विधेयक को देश के उच्च शिक्षा क्षेत्र में युगान्तकारी एवं ऐतिहासिक करार दिया और सदन से इसे पारित करने में सहयोग की अपील की। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट का आईपीएल नीलामी मामले में बोर्ड को नोटिस