Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संदेशखाली कांड में तत्‍काल सुनवाई की मांग पर बोले CJI चंद्रचूड़, कहा दबाव न बनाए

Advertiesment
हमें फॉलो करें संदेशखाली कांड में तत्‍काल सुनवाई की मांग पर बोले CJI चंद्रचूड़, कहा दबाव न बनाए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (15:36 IST)
Sandeshkhali kand : पश्चिम बंगाल का संदेशखाली मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। यहां की खबर आने के बाद हड़कंप सा मच गया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई है।

वकील अलख आलोक ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता वकील अलख आलोक से कहा कि वो मामले को ईमेल करे दोपहर में देखते है कि क्या करना है। वहीं CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आप ऐसे दवाब नहीं बना सकते हैं।

मामले में तत्‍काल सुनवाई हो : वकील ने कहा कि यह मामला बहुत जरूरी है, इसलिए मामले में तत्काल सुनवाई की जाए। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता वकील पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट नियमों के तहत काम करेगा, आपके प्रेशर डालने से हम कोई आदेश जारी नही करेंगें।

SIT या सीबीआई से जांच की मांग: सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर मामले की जांच SIT या सीबीआई से करवाने मांग की है। निष्पक्ष जांच के लिए पूरी जांच पश्चिम बंगाल से बाहर करवाने की मांग शामिल है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट से मणिपुर के तर्ज पर 3 जजों की कमेटी बनाकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।

शाहजहां शेख पर क्‍या आरोप हैं : दरअसल वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में पीड़ितों को मुआवजा देने के निर्देंश देने के साथ- साथ दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग भी की गई है। बता दें कि संदेशखाली क्षेत्र की कई महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने और उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। कई महिलाओं ने आरोप लगाया है कि शाहजहां और उनके समर्थक रात में उनके घर की बहू-बेटियों को ले जाते थे। अब महिलाएं वहां टीएमसी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हैं।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका गांधी बीमार, अस्पताल में भर्ती