Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत का फैसला पलटा, कहा- जिरह कराए बगैर आरोपी को बरी कर देना सही नहीं

हमें फॉलो करें supreme court
, सोमवार, 23 मई 2022 (21:48 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को इसे बहुत स्तब्ध कर देने वाला बताया कि बिहार में एक निचली अदालत ने हत्या के एक मामले में सभी गवाहों से जिरह कराए बगैर आरोपी को बरी कर दिया। शीर्ष न्यायालय ने पटना उच्च न्यायालय के उस फैसले के खिलाफ दायर याचिका खारिज करते हुए यह कहा जिसमें आरोपी को बरी करने वाले निचली अदालत के एक आदेश को निरस्त कर दिया गया था।
 
शीर्ष न्यायालय ने कहा कि इसने उसकी अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है कि बिहार में इस तरह की चीज हो रही है। उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की अवकाश पीठ ने कहा कि वह जुलाई 2018 के (उच्च न्यायालय के) फैसले में हस्तक्षेप करने को इच्छुक नहीं है।
 
पीठ ने कहा कि क्या यह आपकी अंतरात्मा को नहीं झकझोरता? कम से कम इसने मेरी अंतरात्मा को तो झकझोर दिया कि बिहार जैसे राज्य में क्या हो रहा है? यह स्त्ब्ध कर देने वाला है। यह बहुत ही दुभार्ग्यपूर्ण है। पीठ ने कहा कि हम संविधान के अनुच्छेद 136 के तहत दायर विशेष अनुमति याचिका स्वीकार करने को इच्छुक नहीं हैं और यह खारिज की जाती है।
 
शीर्ष न्यायालय ने कहा कि वह इस बारे में पूरी तरह से संतुष्ट है कि न्याय किया गया है और वह अनुच्छेद 136 के तहत हस्तक्षेप नहीं करेगा। उच्च न्यायालय ने मामले में बेगूसराय की एक निचली अदालत के जुलाई 2015 के फैसले के खिलाफ दायर अपील पर निर्णय सुनाया था। निचली अदालत ने मामले में कई आरोपियों को बरी कर दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूरोप में मंकीपॉक्स फैलने की असली वजह आई सामने, 10 से ज्यादा देशों में फैला वायरस