Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Elections 2023 : चुनावों से पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अहम बैठक, पर्यवेक्षकों को दिए यह निर्देश...

हमें फॉलो करें Rajeev Kumar_Chief Election Commissioner
नई दिल्ली , शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (18:39 IST)
Important meeting of Chief Election Commissioner : 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा से पहले शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने एक अहम बैठक की, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पर्यवेक्षकों से आगामी चुनावों में धनबल पर पूरी तरह से नियंत्रण लगाने के साथ ही हिंसा मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने को कहा।
 
निर्वाचन आयोग के पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों की दिनभर चली बैठक का उद्देश्य रणनीति को सुव्यवस्थित करना था ताकि आदर्श आचार संहिता प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके तथा धन एवं बाहुबल चुनावों को प्रभावित न करे। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
 
कुमार ने कहा कि पर्यवेक्षकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि चुनाव हिंसा मुक्त हों और धनबल की बुराई को पूरी तरह से नियंत्रित किया जाए। आयोग ने अब तक राजस्थान, मिजोरम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव तैयारियों का जायजा लिया है।
 
आयोग के एक दल ने गुरुवार को तेलंगाना की यात्रा समाप्त की। निर्वाचन आयोग अगले कुछ दिनों में पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Jammu and Kashmir : राजौरी में सैनिकों पर गोली चलाने वाले सैन्य अधिकारी के खिलाफ 'कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' शुरू