Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रिकेट पर पीएम मोदी से क्या बोले इमरान खान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Imran Khan
नई दिल्ली , शुक्रवार, 11 दिसंबर 2015 (22:15 IST)
नई दिल्ली। भारत-पाक क्रिकेट संबंधों के हाशिये पर जाने के बीच पाकिस्तान के क्रिकेट से राजनेता बने इमरान खान ने कहा कि क्रिकेट खेलना बंद कर देना आतंकवाद को जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उठाया है और उन्हें सकारात्मक नतीजे की उम्मीद है।
 
सीमा पार से आतंकवाद के बीच क्रिकेट खेलने के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में इमरान ने कहा कि क्रिकेट खेलना रोक देना आतंकवाद को जवाब नहीं है। कुछ बीमार लोगों के कारण आप पूरे समाज का बहिष्कार नहीं कर सकते।
 
उन्होंने कहा कि मैंने एक बार दक्षिण अफ्रीका पर प्रतिबंध का समर्थन किया था लेकिन यह रंगभेद पर उनके रूख के कारण था और यह मानवाधिकार का उल्लंघन था। लेकिन इसके अलावा मुझे लगता है कि खेल जारी रहना चाहिए। यह जीवनभर के रिश्तों की बात है। संबंध बनाने के लिए लोगों का लोगों से संपर्क जरूरी है। सचिन तेंदुलकर को पाकिस्तान में लोग प्यार करते हैं जैसे भारत में वसीम अकरम को करते हैं।
 
मोदी के साथ बैठक पर इमरान ने कहा, 'मैंने मोदी से कहा कि क्रिकेट होना चाहिए। मोदीजी इस सवाल पर हंस गए और मैं समझ नहीं पाया कि यह हां है या ना। लेकिन मैं सकारात्मक व्यक्ति हूं और इसे सकारात्मक रूप से लूंगा।'
 
इमरान ने कहा, 'हम बंटवारे की पहली पीढ़ी हैं इसलिए हमने काफी नफरत भरी कहानियां सुनी हैं। और हमारे जैसे लोग दोनों देशों में हैं। लेकिन जब मैंने क्रिकेटर के रूप में भारत का दौरा किया तो मैंने महसूस किया कि हम समान लोग हैं जो एक जैसे गीत सुनते हैं और जिनकी पसंद एक जैसी है।'
 
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान में एकमत है। इसलिए हमें दूरी पाटने की कोशिश करनी चाहिए दूरी पैदा करने की नहीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi