Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ये है इमरान का पाकिस्तान, सवाल पूछो तो महिला पत्रकार को पीटता है पुलिसकर्मी (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें ये है इमरान का पाकिस्तान, सवाल पूछो तो महिला पत्रकार को पीटता है पुलिसकर्मी (वीडियो)
, मंगलवार, 3 सितम्बर 2019 (12:19 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन और मुस्लिमों पर अत्याचार का राग अलापने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शायद अपने गिरेबान में झांकना भूल जाते हैं। उन्हें पाकिस्तान होने अत्याचारों दिखाई नहीं देते या यूं कहें कि वे देखना ही नहीं चाहते। वहां एक पुलिसकर्मी सरेआम एक महिला पत्रकार को चांटे मारता है, कोई कुछ नहीं कर पाता। 
दरअसल, तारिक फतह ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सवाल पूछने पर एक पुलिसकर्मी एक महिला पत्रकार को तड़ातड़ तीन-चार चांटे मार देता है। यह पत्रकार अपने पड़ोसी के उत्पीड़न को लेकर पुलिसकर्मी से सवाल पूछती है। महिला वीडियो में कहती दिख रही है कि आपको शर्म नहीं आती, इस तरह हरकत करते हुए। 
 
महिला के सवाल पूछते ही पुलिसकर्मी अपना आपा खो देता है और महिला कर्मी तीन-चार चांटे मार देता है। ट्‍विटर पर इस मामले में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कंट्री फर्स्ट नामक ट्‍विटर हैंडल पर लिखा गया कि इसीलिए पाकिस्तान को पूरी दूनिया में कोई भी गंभीरता से नहीं लेता। 
 
एक अन्य ने कहा कि इसका मतलब तो यही है कि ट्‍विटर पर हमसे लड़ने वाले पाकिस्तानी मानसिक विकार का शिकार हैं। एक अन्य ने लिखा कि यह पाकिस्तान में आम बात है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह वीडियो कबका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेना को मिला घातक Apache helicopter, दुश्मन के उड़ जाएंगे होश