Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर! नई आय घोषणा में नहीं दे सकेंगे यह जानकारी...

हमें फॉलो करें बड़ी खबर! नई आय घोषणा में नहीं दे सकेंगे यह जानकारी...
, बुधवार, 18 जनवरी 2017 (22:32 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कर अपवंचना माफी योजना के तहत घोषणा के बारे में चीजों को अधिक स्पष्ट किया है। सरकार ने कहा है कि इस योजना के तहत सिर्फ घरेलू बेहिसाबी नकदी की घोषणा की जा सकती है।
आभूषणों, शेयरों तथा अचल संपत्ति या विदेशी खाते की घोषणा इसके तहत नहीं की जा सकती। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत किसी भी बैंक खाते या डाकघर खाते में जमा अघोषित जमा राशि की घोषणा 50 प्रतिशत कर और अधिभार का भुगतान कर की जा सकती है। इसके अलावा कुल राशि का 25 प्रतिशत चार साल के लिए बिना ब्याज वाले खाते में रखना होगा।
 
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बार-बार पूछे जाने वाले सवालों पर स्पष्टीकरण (एफएक्य) का दूसरा सेट जारी करते हुए कहा कि यह योजना सिर्फ किसी खाते में नकदी या जमा के बारे में है। ऐसे में इस योजना का इस्तेमाल अन्य संपत्तियों मसलन आभूषण, शेयर या अचल संपत्ति की घोषणा के लिए नहीं किया जा सकता।
 
सीबीडीटी ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों के खिलाफ सर्वे या छापेमारी की गई है, वे भी इस योजना के तहत घोषणा करने के पात्र हैं। सरकार ने पिछले साल घरेलू आय घोषणा योजना (आईडीएस) की घोषणा की थी। यह योजना 30 सितंबर, 2016 को बंद हुई थी। सीबीडीटी ने आगे स्पष्ट किया है कि विदेशी बैंक खाते में जमा की भी घोषणा इस योजना के तहत नहीं की जा सकती है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाबा रामदेव के लड़ी कुश्ती, ओलंपियन पहलवान को हराया...