Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कब्रिस्तान से मिला 433 करोड़ का खजाना, 25 करोड़ नकदी के साथ 12 किलो सोना और 626 कैरेट के हीरे

हमें फॉलो करें कब्रिस्तान से मिला 433 करोड़ का खजाना, 25 करोड़ नकदी के साथ 12 किलो सोना और 626 कैरेट के हीरे
, बुधवार, 13 फ़रवरी 2019 (11:58 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई व कोयंबटूर के तीन नामचीन ज्वेलर्स से आयकर छापे से बचने के लिए अनूठा तरीका निकाला, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इन तीन नामचीन ज्वेलर्स ने आयकर से छापे से बचने के लिए सारी नकदी व आभूषण एक कब्र में छुपा दिए, लेकिन आयकर विभाग ने यह खजाना ढूंढ निकाला।

आयकर विभाग के अनूठे छापे में कब्रिस्तान से 433 करोड़ का खजाना बरामद हुआ है। लगातार नौ दिन चली खुदाई में आयकर विभाग को कब्रिस्तान से 12.53 किलोग्राम सोना, 626 कैरेट के हीरे और 25 करोड़ की नकदी भी मिली।
 
आयकर विभाग ने 28 जनवरी को सवर्णा स्टोर, लोटस ग्रुप व जी स्कवॉयर के करीब 72 ठिकानों पर छापा मारा था। ज्वेलर्स ने सारे आभूषण एक एसयूवी में भर लिए। छापे वाले दिन वे एसयूवी के साथ घूमते रहे और रात में एक कब्रिस्तान में कब्र खुदवाकर गाड़ दिया।
 
सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तब आयकर विभाग की टीम को कब्रिस्तान का भेद मिला। सैकड़ो कब्रों के बीच एक एसयूवी के ड्राईवर की निशानदेही पर एक कब्र को खोदा गया तो उसके नीचे से 433 करोड़ रुपए का खजाना दबा हुआ मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने तीसरा अंतिम टेस्ट मैच जीता