Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आयकर विभाग ने करदाताओं को किए 95853 करोड़ रुपए रिफंड

हमें फॉलो करें आयकर विभाग ने करदाताओं को किए 95853 करोड़ रुपए रिफंड
, बुधवार, 26 अगस्त 2020 (21:54 IST)
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अब तक 25.55 लाख से अधिक करदाताओं को 95,853 करोड़ रुपए के कर के रिफंड (वापस) किए। इसमें व्यक्तिगत आयकर मद में 23.91 लाख करदाताओं को 29,361 करोड़ रुपए वापस किए गए। वहीं कंपनी कर मद में 1.63 लाख करदाताओं को 66,493 करोड़ रुपए जारी किए गए।

आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने एक अप्रैल, 2020 से 25 अगस्त, 2020 तक 25.55 लाख करदाताओं को 95,853 करोड़ रुपए रिफंड किए। व्यक्तिगत आयकर मद में 23,91,517 करदाताओं और कंपनी कर मामले में 1,63,272 करदाताओं को क्रमश: 29,361 करोड़ रुपए और 66,493 करोड़ रुपए वापस किए गए।

सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान करदाताओं को बिना किसी बाधा के कर संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। इसको देखते हुए विभाग लंबित कर राशि वापसी के मामले को निपटा रहा है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sushant Singh Rajput case : NCB ने रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कसा, ड्रग माफियाओं से संबंध की होगी जांच