Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आयकर विभाग की कालेधन वालों को चेतावनी, उलटी गिनती शुरू..

Advertiesment
हमें फॉलो करें Income tax department
नई दिल्ली , शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (12:48 IST)
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने शुक्रवार को कालाधन धारकों को आगाह करते हुए कहा है कि उसके पास उनके द्वारा जमा कराई गई बेहिसाब नकदी के बारे में सूचना है और उन्हें पाकसाफ होकर निकलने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) का इस्तेमाल करना चाहिए।
 
विभाग ने इस बारे में राष्ट्रीय समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किया है। इसमें कहा गया है कि उलटी गिनती शुरू हो गई है और बेहिसाबी धन जमा कराने वाले इसकी घोषणा करें अन्यथा बाद में उन्हें पछताना पड़ सकता है।
 
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत घोषणा की अंतिम तारीख 31 मार्च है। विज्ञापन में कहा गया है कि आयकर विभाग के पास आपकी जमाओं की जानकारी है। विभाग ने कहा है कि इस योजना के तहत कालेधन की घोषणा करने वालों की गोपनीयता सुनिश्चित की जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अस्पताल पहुंचे योगी, गैंगरेप पीड़िता से की मुलाकात