Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिर्फ एक प्रतिशत भारतीय ही देते हैं आयकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Income tax
, बुधवार, 21 दिसंबर 2016 (21:56 IST)
नई दिल्ली। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने बुधवार को कहा कि देश की 1.25 अरब की आबादी में से मात्र एक प्रतिशत ही आयकर देते हैं। उन्होंने कहा कि देश की 95 प्रतिशत अर्थव्यवस्था नकद में लेनदेन करती है, जिसे देश वहन नहीं कर सकता।
 
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) द्वारा नकदीरहित लेनदेन पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कांत ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को वर्ष 2030 तक यदि मौजूदा 2000 अरब डॉलर से 10000 अरब डॉलर पर पहुंचाने का लक्ष्य यदि हासिल करना है तो भारत की 95 प्रतिशत अर्थव्यवस्था में लेनदेन नकदी में हो यह वहनीय नहीं है। 
 
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कांत ने कहा कि देश में मोबाइल फोन धारकों की संख्या एक अरब से अधिक है जबकि अभी तक एक अरब आधार बायोमेट्रिक्स बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में पहुंचाने के लिए सरकार ने पहले ही 26 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) से जोड़ा है। 20 करोड़ से अधिक रूपे कार्ड जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें नकदीरहित लेनदेन की ओर बढ़ना चाहिए। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमिलनाडु के मुख्य सचिव के बेटे के ठिकानों पर छापा, 18 लाख जब्त