Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओडिशा के औद्योगिक समूह पर आयकर के छापे, 170 करोड़ की काली कमाई का चला पता

हमें फॉलो करें ओडिशा के औद्योगिक समूह पर आयकर के छापे, 170 करोड़ की काली कमाई का चला पता
, मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (16:44 IST)
नई दिल्ली। इस्पात की वस्तुएं बनाने और उनका कारोबार करने वाले ओडिशा के एक औद्योगिक समूह के खिलाफ आयकर विभाग के छापों में 170 करोड़ रुपए की काली कमाई का पता चला है और कुछ सीधे-सादे दिहाड़ी मजदूरों के नाम निदेशक के तौर पर दर्ज होने की बात भी सामने आई है।
इस समूह के परिसर राउरकेला और इसके आसपास हैं। आयकर विभाग ने 3 दिसंबर को इन परिसरों पर छापे मारे थे।  केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि समूह की इकाइयां 17 बोगस कंपनियों के नाम पर 2 वित्तीय वर्ष से करीब 170 करोड़ रुपए की फर्जी खरीद दिखा रही थीं।
 
सीबीडीटी ने उन कंपनियों के नाम नहीं बताए लेकिन कहा कि सभी 17 कंपनियों ने बयानों में कबूल किया है कि उनके नाम पर हो रहे इस तरह के कारोबार की उन्हें जानकारी नहीं थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत बंद में किसानों ने नहीं कांग्रेस ने कराया बंद,मध्यप्रदेश के 4 बड़े शहरों की Ground Report