Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत और मोदी शानदार, Modi से बातचीत में ट्रंप ने कहा

हमें फॉलो करें भारत और मोदी शानदार, Modi से बातचीत में ट्रंप ने कहा
, बुधवार, 6 नवंबर 2024 (23:34 IST)
Donald Trump News in Hindi: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से बातचीत के दौरान अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीते डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे भारत को अच्छा दोस्त मानते हैं और दोनों देश विश्व शांति के लिए मिलकर काम करेंगे। दरअसल, पीएम मोदी ने ट्रंप को चुनाव में जीत की बधाई देने के लिए फोन किया था। 
 
मोदी न कहा कि मेरी दोस्त ट्रंप के साथ शानदार बातचीत हुई। मैंने शानदार जीत के लिए उन्हें बधाई दी। ट्रंप के साथ प्रौद्योगिकी, रक्षा, अंतरिक्ष और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को लेकर बातचीत हुई। ट्रंप से दोनों देशों के आपसी रिश्तों पर भी बातचीत हुई। दोनों ने ही विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई। दूसरी ओर, ट्रंप ने कहा- मैं भारत को सच्चा दोस्त मानता हूं। भारत एक शानदार देश है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी एक शानदार इंसान हैं। ALSO READ: ट्रंप की वापसी से मजबूत होंगे भारत-अमेरिका संबंध, लेकिन रहना होगा सचेत
 
मेरे दोस्त, हार्दिक बधाई : इससे पहले, मोदी ने ट्रंप की जीत को ‘ऐतिहासिक’ बताया और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। ट्रंप की जीत सुनिश्चित होते ही मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा- मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं के क्रम में, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए सिरे से आगे बढ़ाने की आशा करता हूं।
उन्होंने कहा कि आइए एक साथ मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें। मोदी ने इस पोस्ट के साथ ट्रंप से मुलाकात की कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा की। ऐसी एक तस्वीर में वह ट्रंप के साथ गले मिलते तो दूसरे में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ठहाके लगाते दिख रहे हैं। ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप : अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले सबसे उम्रदराज शख्स
 
47वें राष्ट्रपति बने : अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को दूसरा कार्यकाल मिल गया। उन्होंने कड़े मुकाबले में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को पीछे छोड़ा। इसके साथ ही वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। विभिन्न राज्यों से लगातार जीत के स्पष्ट संकेत मिलने के बीच 78 वर्षीय रिपब्लिकन नेता ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए जीत की घोषणा की और कहा कि यह ‘अमेरिका का स्वर्णिम युग’ है। ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप के US राष्ट्रपति बनने से दुनिया में गहराएगा जलवायु संकट
 
ट्रंप इससे पहले भी कई मौकों पर मोदी की तारीफ कर चुके हैं। पिछले महीने ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘सबसे अच्छा इंसान’ बताया था और कहा कि वह ‘उनके दोस्त हैं’। ट्रंप ने फ्लैगरेंट पॉडकास्ट के दौरान एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि मोदी, भारत। वह मेरे दोस्त हैं और एक बेहतरीन इंसान हैं। उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले भारत काफी अस्थिर था। वो बाहर से ऐसे दिखते हैं जैसे आपके पिता हों। वो सबसे अच्छे इंसान हैं और साथ ही एक बेहद सशक्त नेता हैं। ALSO READ: कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका
 
अपने संवाद में ट्रंप ने 2019 में टेक्सास के ह्यूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को भी याद किया। इस कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी समुदाय ने भारी संख्या में हिस्सा लिया था। ट्रंप ने कहा कि वहां मैं और मोदी थे और वो कार्यक्रम शानदार था। लगभग 80,000 लोग वहां थे और वह नजारा अद्भुत था। ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन सितंबर 2019 में हुआ था।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PMLA के तहत सरकारी कर्मी और जजों पर केस चलाने से पहले लेनी होगी मंजूरी : सुप्रीम कोर्ट