नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने भारत की मांग पर एक सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान का ट्विटर अकाउंट बैन कर दिया है। ट्विटर ने तीसरी बार भारत में पाकिस्तान सरकार के अकाउंट को बैन किया है। इस कार्रवाई के पश्चात भारत में लोग अब इस अकाउंट को नहीं देख सकेंगे। हालांकि यह अकाउंट अमेरिका, कनाडा जैसे देशों में एक्सेस के लिए उपलब्ध रहेगा। हालांकि यह अकाउंट अमेरिका, कनाडा जैसे देशों में एक्सेस के लिए उपलब्ध रहेगा।
यहां यह उल्लेखनीय है कि कंपनी की नीतियों के कारण ट्विटर किसी देश की अदालत द्वारा जारी आदेश या उचित वैधानिक मांग पर सभी तरह के अकाउंट पर रोक लगाने को बाध्य है। यह कार्रवाई भी उन्हीं नीतियों के तहत की गई है और उसके अनुसार पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट अब भारत में उपलब्ध नहीं है।
बता दें कि इससे पहले भी भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट बंद किया जा चुका है। इससे पहले पिछले साल कार्रवाई हुई थी। गौरतलब है कि ट्विटर कंटेंट ब्लॉकिंग को लेकर केंद्र सरकार के नए नियमों का कड़ाई से पालन कर रहा है।
Edited by: Ravindra Gupta