Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत-चीन सीमा पर 2 संदिग्ध चीनी हेलीकॉप्टर उड़ते दिखे!

हमें फॉलो करें भारत-चीन सीमा पर 2 संदिग्ध चीनी हेलीकॉप्टर उड़ते दिखे!
, सोमवार, 5 जून 2017 (07:29 IST)
file photo
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि शनिवार को चमोली जिले में बाराहोती से आगे भारत-चीन सीमा पर आसमान में दो संदिग्ध हेलीकॉप्टर तीन मिनट तक उड़ते दिखाई दिए।
 
प्रेस नोट में कहा गया है कि हालांकि, किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधियों की कोई सूचना नहीं है। इसमें हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि हेलीकॉप्टर कहां से आए थे, किस देश के थे और इनके भारतीय आकाश में घुसपैठ का उद्देश्य क्या था। इस बारे में संपर्क करने पर चमोली की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने इसे 'रणनीतिक मामला' बताते हुए इसकी जांच में आए तथ्यों का खुलासा करने से इनकार कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार सतर्क दृष्टि रखी जाती है और अन्य दिनों की भांति सब सामान्य है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईएस ने ली लंदन हमले की जिम्मेदारी, पीएम टेरीजा ने कहा- 'बस बहुत हो चुका'