Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीमा विवाद : भारत ने लद्दाख में तैनात किए HAL के 2 हल्के युद्धक हेलीकॉप्टर

हमें फॉलो करें सीमा विवाद : भारत ने लद्दाख में तैनात किए HAL के 2 हल्के युद्धक हेलीकॉप्टर
, बुधवार, 12 अगस्त 2020 (21:20 IST)
बेंगलुरु। हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने बुधवार को कहा कि वायुसेना के मिशन में सहयोग के लिए कम समय के नोटिस पर उसके द्वारा निर्मित 2 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (लेह के) ऊंचाई वाले स्थान पर तैनात किए गए हैं।

एचएएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आर. माधवन ने कहा, सशस्त्र बलों की खास एवं विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष डिजाइन के तहत विकसित यह दुनिया का सबसे हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) है जो 'आत्मनिर्भर भारत' में एचएएल की अहम भूमिका को परिलिक्षत करता है।

यहां कंपनी के मुख्यालय ने एक बयान में कहा कि वायुसेना उप प्रमुख एयर मार्शल हरजित सिंह अरोड़ा ने हाल ही में एचएएल के टेस्ट पायलट विंग कमांडर (सेवानिवृत्‍त) सुभाष पी. जॉन के साथ एक ऐसे अभियान में हिस्सा लिया और इस दौरान ऊंचाई वाले स्थान से इस हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरकर एक छद्म लक्ष्य को भेदा।
webdunia

बयान में कहा गया है, उसके बाद वह हेलीकॉप्टर इसी क्षेत्र में बड़े ही जोखिम वाले एक हेलीपैड पर उतरा। एलसीएच ने बहुत ही कम तापमान वाले अग्रिम स्थानों पर तेज तैनाती के अपने कौशल का सफल परिचय दिया।

एचएएल के अनुसार एलसीएच अपनी अत्याधुनिक प्रणाली और उच्च सटीक हथियारों की वजह से बहुत ही अहम हथियार प्रणाली है। रात हो या दिन, वह किसी भी तरह के लक्ष्य को भेदने में समर्थ है। उसमें ऊंचाई वाले क्षेत्रों में समुचित हथियार ले जाने की क्षमता है।

एचएएल ने कहा कि वायुसेना और सेना को करीब 160 ऐसे हेलीकॉप्टरों की जरूरत है। बयान के अनुसार, रक्षा खरीद परिषद ने 15 ऐसे हेलीकॉप्टरों की प्रारंभिक खेप के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन, नेताओं ने जताया दु:ख