Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय वायुसेना की ताकत में हुआ और भी इजाफा, फ्रांस से 3 और राफेल विमान पहुंचे भारत

हमें फॉलो करें भारतीय वायुसेना की ताकत में हुआ और भी इजाफा, फ्रांस से 3 और राफेल विमान पहुंचे भारत
, गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (09:27 IST)
नई दिल्ली। फ्रांस से उड़ान भरने के बाद 3 राफेल युद्धक विमान बिना रुके बुधवार शाम भारत पहुंचे। तीनों विमान ऐसे समय पहुंचे हैं, जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में गतिरोध जारी है। इन विमानों के आने के बाद भारतीय वायुसेना को और मजबूती मिलेगी। वायुसेना ने बताया कि नए राफेल विमानों के यहां आने से अब इन विमानों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर कहा कि 3 राफेल विमान कुछ देर पहले भारतीय वायुसेना के अड्डे पर उतरे। इन विमानों ने 7,000 किलोमीटर से अधिक की उड़ान भरी। इससे पहले फ्रांस के इस्त्रेस वायुसेना अड्डे से इन विमानों ने उड़ान भरी थी। भारतीय वायुसेना यूएई वायुसेना की ओर से दी गई टैंकर मदद की सराहना करती है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के टैंकर ने हवा में ही 3 राफेल विमानों में ईंधन भरने में सहायता की।
 
गौरतलब है कि 5 राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप 29 जुलाई, 2020 को भारत पहुंची थी। लगभग 4 साल पहले भारत ने फ्रांस के साथ 59 हजार करोड़ रुपए की लागत वाले 36 विमानों को खरीदने के लिए एक अंतरसरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। 3 राफेल लड़ाकू विमानों की दूसरी खेप 3 नवंबर को भारत पहुंची थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ESIC लाभार्थियों को 1 अप्रैल से सभी जिलों में मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं