Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दीवाली की रात भी आरएस पुरा में पाकिस्तान ने की भारी गोलीबारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें India-Pakistan Line of Control
जम्मू , सोमवार, 31 अक्टूबर 2016 (08:58 IST)
पाकिस्तान की नापाक हरकतें रुकने का नाम नही ले रही है। बड़ी संख्या में अपने सैनिकों को खो देने के बाद वह पागल हो गया है। जब देश दीवाली के जश्न में डूबा था तो सरहद पर पाकिस्तान लोगों की दीवाली काली कर रहा था। दीवाली के त्योहार पर भी वो फायरिंग से बाज नहीं आया। कल रात कई घंटे जम्मू के पास आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी हुई। रिहायशी इलाकों में गोलीबारी करना नियमों का उल्लंघन है।
आर एस पुरा में रात 9 बजे पाकिस्तान ने फायरिंग की और कई घंटे तक ये चलती रही। पाकिस्तान की तरफ से ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग की गई और मोर्टार दागे गए। हालांकि, आर एस पुरा में सीमा से सटे ज्यादातर गांवों में लोग पहले ही सुरक्षित जगहों पर जा चुके हैं लेकिन जो नहीं गए वो फायरिंग की दहशत के बीच ही गांव में रह रहे हैं। आर एस पुरा में शनिवार रात को भी कई गांवों में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग हुई थी।
 
हालांकि रविवार को दिन में एलओसी पर शांति रही, पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन नहीं हुआ। आरएस पुरा में पाकिस्तान की फायरिंग का बीएसएफ ने भी करारा जवाब दिया है।
 
हाल के दिनों में जम्मू और कश्मीर में भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव काफी बढ़ा है। पाकिस्तान की फायरिंग में पिछले तीन दिन में सेना और बीएसएफ का एक-एक जवान शहीद हो चुके हैं। सेना और बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में भी पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स की कई चौकियां तबाह हुई हैं। कई पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोपाल सेंट्रल जेल से 8 आतंकवादी फरार, अलर्ट जारी