Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM मोदी की सऊदी अरब यात्रा के लिए एयरस्पेस के इस्तेमाल से पाक का इंकार, भारत ने आईसीएओ में उठाया मुद्दा

हमें फॉलो करें PM मोदी की सऊदी अरब यात्रा के लिए एयरस्पेस के इस्तेमाल से पाक का इंकार, भारत ने आईसीएओ में उठाया मुद्दा
, सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (11:19 IST)
पाकिस्तान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना वायुक्षेत्र (एयर स्पेस) इस्तेमाल करने से इंकार कर दिया है। भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सऊदी अरब विशेष उड़ान को पाकिस्तान द्वारा अपने एयरस्पेस के उपयोग करने की अनुमति न देने के पाकिस्तान के फैसले को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (International Civil Aviation Organization) में उठाया है।
 
खबरों के अनुसार भारत ने मोदी की सऊदी अरब यात्रा के लिए पाकिस्तान का वायुक्षेत्र इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन पाक ने इससे मना कर दिया।
 
पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान ने भारत के उस आग्रह को नामंजूर कर दिया है जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा के लिए उनके विमान को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरने देने की अनुमति मांगी गई थी। खबर के अनुसार भारत सरकार ने मोदी के विमान के लिए 28 अक्टूबर को पाकिस्तान के वायु क्षेत्र के प्रयोग की अनुमति मांगी थी।
 
पाकिस्तान की मनाही के बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) यह मुद्दा उठाया है। आईसीएओ द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार अन्य देशों द्वारा ओवरफ्लाइट क्लीयरेंस की मांग की जाती है और उन्हें प्रदान की जाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बगदादी के खात्मे के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप- अमेरिका रख रहा है उसके उत्तराधिकारियों पर नजर