ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत करेगा पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के एजेंडे पर बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें National News
, शनिवार, 13 अगस्त 2016 (22:18 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान की जम्मू कश्मीर पर बातचीत की पेशकश पर भारत ने इस मुद्दे के संबंध में शनिवार को अपना एजेंडा खुलकर रख दिया और कहा कि वह उसके साथ सभी समकालीन एवं प्रासंगिक मुद्दों पर बातचीत करेगा। 
        
पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के शुक्रवार को दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि इस बार पाकिस्तान के साथ सीमापार आतंकवाद को समर्थन, बहादुर अली जैसे आतंकवादियों की घुसपैठ, सीमापार से हिंसा एवं आतंकवाद को भड़काना, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी घोषित हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन का खुलेआम घूमना तथा पाकिस्तान में मुंबई आतंकवादी हमले का मुकदमा और पठानकोट हमले की जांच के मुद्दे शामिल होंगे। 
   
अजीज ने कल कहा था कि पाकिस्तान भारत को जम्मू कश्मीर पर संवाद के लिए आमंत्रित करेगा। पाकिस्तान के विदेश सचिव इस बारे में भारत के विदेश सचिव को एक पत्र लिखेंगे। 
        
अजीज की यह पेशकश भारत में जम्मू कश्मीर पर आयोजित एक सर्वदलीय बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कठोर रवैया अपनाने और अंतरराष्ट्रीय जगत में उसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर एवं बलूचिस्तान में लोगों पर उसके अत्याचारों को उजागर करने की रणनीति तय किए जाने के बाद आई है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आजादी के बाद भारत और इंडिया की तस्वीर?