Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवा बहाल की

Advertiesment
हमें फॉलो करें india canada stand off
, बुधवार, 22 नवंबर 2023 (14:54 IST)
नई दिल्ली। भारत ने करीब दो महीने के विराम के बाद कनाडाई नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा सेवा बहाल कर दी है।
 
भारत ने ई-वीजा फिर से शुरू करने की घोषणा जी-20 की वर्चुअल मीटिंग से पहले की है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल हो रहे हैं।
 
सितंबर महीने में भारत और कनाडा के रिश्तों में उस समय तनाव पैदा हो गया था जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता का आरोप लगाया था। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था।
 
भारत ने ट्रूडो के आरोपों को ‘बेतुका’ बताकर खारिज कर दिया था। कुछ दिन बाद भारत ने घोषणा की कि वह कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया को अस्थायी रूप से निलंबित कर रहा है। उसने कनाडा से भारत में अपने राजनयिकों की संख्या कम करने को भी कहा था।
 
भारत ने कनाडा से यह भी कहा था कि वह अपनी धरती से गतिविधियां चला रहे आतंकवादियों और भारत विरोधी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CRISIL ने टाटा पॉवर के परिदृश्य को 'स्थिर' से किया 'सकारात्मक'