पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
जम्मू कश्मीर से विशेष संवाददाता सुरेश डुग्गर की रिपोर्ट
India-Pakistan War News : देर रात सवा 8 बजे के करीब पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बना मिसाइलों व ड्रोनों से हमला कर दिया। रक्षाधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान के इस नापाक हमले को नाकाम बना दिया गया। इस बीच खबर यह भी है कि पाक सेना ने आरएस पुरा सेक्टर में इंटरनेशनल बार्डर पर भीषण गोलों की बरसात आरंभ कर दी थी। हालांकि अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है कि पाकिस्तान ने अखनूर, सांबा और पठानकोट को निशाना बनाकर ऐसे ही मिसाइल व ड्रोन हमले किए हैं।
पाकिस्तान की ओर से इस मिसाइल व ड्रोन हमले के तुरंत बाद जम्मू में ब्लैक आउट कर दिया गया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि जम्मू शहर, जम्मू हवाई अड्डे और शहर की ओर बढ़ते मिसाइलों व ड्रोनों को समय रहते जमींदोज कर दिया गया। फिलहाल इसके प्रति अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस हमले में कोई जान व माल की क्षति हुई है या नहीं।
अधिकारियों का कहना था कि पाकिस्तान की ओर से स्वार्म ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया जिनमें से दो को जम्मू शहर के बीचोंबीच स्थित जम्मू यूनिवर्सिटी के पास मार गिराया गया। रक्षाधिकारियों का कहना था कि पाक हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया गया है जिसके लिए एस-400 का इस्तेमाल किया गया।
अधिकारियों के बकौल, ड्रोन हमलों को नाकाम बनाने के लिए देसी एंटी ड्रोन हथियारों का इस्तेमाल किया गया। समाचार भिजवाए जाते समय तक जिन इलाकों में हमले हुए हैं वहां अभी भी ब्लैक आउट है और खतरे के सायरन लगातार बज रहे हैं।
इस बीच मिलने वाले समाचार कहते थे कि पाक सेना ने आरएसपुरा में इंटरनेशनल बार्डर पर भीषण गोलाबारी आरंभ की थी जबकि राजौरी कस्बे के भीतर भी तोपखाने के गोले गिरे थे।