Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्‍मू कश्‍मीर से विशेष संवाददाता सुरेश डुग्‍गर की रिपोर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें India retaliated against Pakistan

सुरेश एस डुग्गर

जम्मू , गुरुवार, 8 मई 2025 (21:24 IST)
India-Pakistan War News : देर रात सवा 8 बजे के करीब पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बना मिसाइलों व ड्रोनों से हमला कर दिया। रक्षाधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान के इस नापाक हमले को नाकाम बना दिया गया। इस बीच खबर यह भी है कि पाक सेना ने आरएस पुरा सेक्टर में इंटरनेशनल बार्डर पर भीषण गोलों की बरसात आरंभ कर दी थी। हालांकि अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है कि पाकिस्तान ने अखनूर, सांबा और पठानकोट को निशाना बनाकर ऐसे ही मिसाइल व ड्रोन हमले किए हैं।

पाकिस्तान की ओर से इस मिसाइल व ड्रोन हमले के तुरंत बाद जम्मू में ब्लैक आउट कर दिया गया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि जम्मू शहर, जम्मू हवाई अड्डे और शहर की ओर बढ़ते मिसाइलों व ड्रोनों को समय रहते जमींदोज कर दिया गया। फिलहाल इसके प्रति अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस हमले में कोई जान व माल की क्षति हुई है या नहीं।
ALSO READ: India Pak Tension : क्या हमलों के बाद पाकिस्तान के NSA ने अजित डोभाल को किया था फोन
अधिकारियों का कहना था कि पाकिस्तान की ओर से स्वार्म ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया जिनमें से दो को जम्मू शहर के बीचोंबीच स्थित जम्मू यूनिवर्सिटी के पास मार गिराया गया। रक्षाधिकारियों का कहना था कि पाक हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया गया है जिसके लिए एस-400 का इस्तेमाल किया गया।

अधिकारियों के बकौल, ड्रोन हमलों को नाकाम बनाने के लिए देसी एंटी ड्रोन हथियारों का इस्तेमाल किया गया। समाचार भिजवाए जाते समय तक जिन इलाकों में हमले हुए हैं वहां अभी भी ब्लैक आउट है और खतरे के सायरन लगातार बज रहे हैं।
ALSO READ: LoC के पार पाकिस्तानी सेना का एक तोपखाना रेजिमेंट बैटरी पूरी तरह से तबाह
इस बीच मिलने वाले समाचार कहते थे कि पाक सेना ने आरएसपुरा में इंटरनेशनल बार्डर पर भीषण गोलाबारी आरंभ की थी जबकि राजौरी कस्बे के भीतर भी तोपखाने के गोले गिरे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

india pakistan war updates : जम्मू में पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया, पाकिस्तान का जम्मू, राजस्थान, पंजाब में कई जगह सुसाइड ड्रोन्स से हमला, S-400 ने सभी को मार गिराया