भारत ने मंगलवार को पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए चीन के भटके हुए सैनिक को चीनी सेना के हवाले कर दिया।
चीनी सैनिक की पहचान कॉर्पोरल वांग या लान्ग के रूप में की गई और सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे चुसुल-मोल्डो सीमा चौकी पर चीनी सेना को सौंप दिया गया।
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के एक सैनिक को पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में सोमवार को उस समय पकड़ लिया गया जब वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भटक कर भारतीय क्षेत्र में आ गया था।
यह घटना ऐसे समय हुई है जब सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों ने क्षेत्र में बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती कर रखी है।