Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तवांग में तनातनी के बाद चीन को भारत का कड़ा संदेश, Agni-5 ballistic Missile का सफल परीक्षण, 5000 KM की रेंज

Advertiesment
हमें फॉलो करें तवांग में तनातनी के बाद चीन को भारत का कड़ा संदेश, Agni-5 ballistic Missile का सफल परीक्षण, 5000 KM की रेंज
, गुरुवार, 15 दिसंबर 2022 (20:44 IST)
भारत ने गुरुवार को अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल (Agni-5 ballistic missile) का रात में परीक्षण किया। एटमी ताकत वाली यह मिसाइल 5000 किलोमीटर तक सटीक निशाना लगा सकती है। मिसाइल को कुछ नई तकनीकों से लैस किया गया था, अब वो पहले से हल्की हो गई है। यही वजह है कि मिसाइल का परीक्षण करना पड़ा।

यह हैं खूबियां : अग्नि-5 मिसाइल (Agni-V) का वजन 50 हजार किलोग्राम है। यह 17.5 मीटर लंबी है। इसका व्यास 2 मीटर यानी 6.7 फुट है। इस मिसाइल में 3 स्टेज के रॉकेट बूस्टर हैं, जो सॉलिड फ्यूल से उड़ते हैं। इसकी स्पीड साउंड की स्पीड से 24 गुना ज्यादा है यानी एक सेकंड में 8.16 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसमें रिंग लेजर गाइरोस्कोप इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम, जीपीएस, NavIC सैटेलाइट गाइडेंस सिस्टम लगा हुआ है।

अग्नि-5 मिसाइल (Agni-V ICBM) की तैनाती स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड (Strategic Forces Command) में की गई है। कमांड के तहत ही भारत की सभी मिसाइलों का संचालन किया जाता है। इसमें पृथ्वी, अग्नि और सूर्य जैसी मिसाइलें शामिल हैं। सूर्य मिसाइल अभी बनी नहीं है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Piaggio India : पियाजियो ने भारत में लॉन्च किए 2 नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, 50 पैसे प्रति किमी का माइलेज