नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच गुरुवार को हुई 2+2 वार्ता के दौरान अमेरिका ने डी-कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने पर प्रतिबद्धता जताई। अब भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों पर जल्द ही शिकंजा कस सकता है। दरअसल, दाऊद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने पर अमेरिका सहमत हो गया है।
दोनों पक्षों की ओर से जारी संयुक्त बयान में डी-कंपनी और उसके सहयोगियों जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के लिहाज से 2017 में शुरू की गई द्विपक्षीय वार्ता का भी जिक्र किया गया। दोनों मिलकर दाऊद के खिलाफ सर्च अभियान चलाएंगे।
उल्लेखनीय है कि भारतीय एजेंसियों को कई वर्षों से मुंबई धमाके के मास्टरमाइंड की तलाश है। अमेरिका का सहयोग मिलने से दाऊद को पकड़ने में कामयाबी मिल सकती है। माना जा रहा है कि दाऊद कई वर्षों से पाकिस्तान में छिपा है और वहीं से आतंक का अपना काला कारोबार चला रहा है।
दाऊद इब्राहिम को 2003 में ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किया गया था। भारत के साथ ही वह अमेरिका के लिए भी मोस्ट वांटेड आतंकी है। अमेरिका ने उस पर 25 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है।